Himachalnow / शिमला
राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बजट को अधिक जनकेंद्रित बनाने और समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, सरकार ने आम जनता, उद्योग, व्यापार और कृषक संगठनों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इच्छुक लोग 31 जनवरी, 2025 तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। सुझाव ई-मेल के माध्यम से budgetidea.hp@gmail.com पर या प्रधान सचिव (वित्त) के कार्यालय, कमरा नंबर 1-319, आर्म्सडेल भवन, हिमाचल प्रदेश सचिवालय को पत्र के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सुझाव वित्त विभाग के वैब पोर्टल पर भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि सुझाव राजस्व में वृद्धि, व्यय नियंत्रण और अन्य संबंधित मुद्दों पर केंद्रित हो सकते हैं। यह प्रक्रिया बजट को पारदर्शी, प्रतिक्रियात्मक और सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण से तैयार करने में मदद करेगी।