लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वर्ल्ड कप निशानेबाजी में ओलंपियन अंजुम मोदगिल ने देवभूमि का किया नाम रोशन

PRIYANKA THAKUR | 7 जून 2022 at 2:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना

हिमाचल की ओलंपियन अंजुम मोदगिल ने वर्ल्ड कप में महिला वर्ग की 50 मीटर राइफल-तीन पॉजिशन में रजत पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। अंजुम मोदगिल के शानदार प्रदर्शन से उनके पैतृक गृह जिले और गांव में खुशी की लहर है। जानकारी के अनुसार ऊना जिले के धुसाड़ा की मूल निवासी अंजुम मोदगिल ने इंटरनेशनल शूटिंग फेडरेशन की ओर से अजरबैजान में करवाई गई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

एनसीसी से शूटिंग का सफर तय करने वाली अंजुम अब तक 14 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। देश के लिए उन्होंने 12 पदक जीते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर वह 50 से अधिक मेडल जीत चुकी हैं। 2017 की कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में वह कांस्य पदक जीत चुकी हैं। अंजुम के पिता सुदर्शन मोदगिल ने बताया कि बेटी की उपलब्धि पर उन्हें नाज है। बेटी की बदौलत आज हर कोई उन्हें पहचानता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]