राजगढ़ की ग्राम पंचायत भुईरा में वन मंडल राजगढ़ द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय वन महोत्सव में विधायक रीना कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राजगढ़
पौधारोपण से कार्यक्रम की शुरुआत
वन मंडलाधिकारी समीर राज की अध्यक्षता में हुए समारोह में विधायक रीना कश्यप ने लगभग 50 पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पौधे वायु को शुद्ध करने, जलवायु संतुलन बनाए रखने और जैव विविधता के संरक्षण के लिए बेहद आवश्यक हैं।
आने वाली पीढ़ियों के लिए जिम्मेदारी
विधायक ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखना हमारा कर्तव्य है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। उन्होंने स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सामूहिक प्रयास का महत्व
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को प्रभावी रूप से हासिल किया जा सकता है। रेंज ऑफिसर दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group