छात्रों ने वन्य जीवन संरक्षण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह
नाहन
जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागल शिकोर में सोमवार को वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट संगठन की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन्य जीवन के संरक्षण और मानव अस्तित्व से उसके गहरे संबंध के बारे में जागरूक करना था।
छात्रों में बढ़ी पर्यावरण जागरूकता
इस अवसर पर विद्यालय में वन्य प्राणियों के संरक्षण पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों हाउस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का संचालन वंदना शर्मा (टीजीटी साइंस) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सरस्वती हाउस के अरु पंवार, विकास पंवार और दिव्यांश ठाकुर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। सुभाष हाउस के स्नेहा ठाकुर, दक्षिता शर्मा और नव्या चौहान की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि तीसरे स्थान पर लक्ष्मी हाउस के अक्षय ठाकुर, साक्षी ठाकुर और नव्या ठाकुर की टीम रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट ने दिए पुरस्कार और प्रेरणादायक संदेश
सभी विजेता और प्रतिभागियों को फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए। संगठन के जिला महासचिव डॉ. दीनदयाल वर्मा ने इस अवसर पर अपनी स्वयं रचित एक लाख रुपये मूल्य की पुस्तक विद्यालय को भेंट करने की घोषणा की। संगठन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप शर्मा ने छात्रों से पर्यावरण और वन्य प्राणियों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति आह्वान
प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि वे वन्य जीवन की रक्षा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, क्योंकि यह पृथ्वी के संतुलन और मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट के जिला संयुक्त सचिव ईश्वर चंद्र शर्मा, नाहन मंडल के महासचिव दिलीप सिंह, सचिव हिमेश कुमार चौहान, सदस्य सुरेंद्र कुमार शर्मा, नारायण शर्मा और स्वरूप सिंह उपस्थित रहे।
फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट की सतत पहल
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट समय-समय पर विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है। इससे पूर्व भी वन विभाग के सहयोग से सिंबलवाड़ा में वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





