Featured News

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 24 और 25 अक्तूबर को ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। लोक निर्माण विभाग मंत्री 24 अक्तूबर को 2.30 बजे भरवाई पहुंचेंगे और राजकीय डिग्री कॉलेज चौकीमिन्यार, स्वां नदी पर 500 मीटर डबल स्पैन लेन वाले गगरेट-लोहारली-चुरूडू पुल, चुरूडू से धुसाड़ा सड़क और जीडीसी अम्ब के कॉमर्स ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि विक्रमादित्य सिंह सायं 5.30 बजे माता श्री चिंतपूर्णी जाएंगे। लोक निर्माण विभाग मंत्री का रात्रि ठहराव परिधि घर ऊना में होगा।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विक्रमादित्य सिंह 25 अक्तूबर को सुबह 10.30 बजे बचत भवन ऊना में पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत सायं 3 बजे स्वां नदी पर बनने वाले पंड़ोगा-त्यूड़ी पुल, राजकीय डिग्री कॉलेज भवन हरोली, हरोली खड्ड पर पंजावर-बाथड़ी लिंक रोड पर सिंगल स्पैन पुल और ड्राइविंग प्रशिक्षण टैªक और ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत करीब 5.30 बजे विक्रमादित्य सिंह वापिस शिमला के लिए रवाना होंगे।

Share On Whatsapp