HNN/लाहौल-स्पीति
हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति को कुल्लू से जोड़ने वाला 14,900 फुट ऊंचा कुंजम दर्रा 15 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा। इसके साथ ही एचआरटीसी की बस सेवा भी बंद हो जाएगी। पर्यटकों सहित स्पीति घाटी के लोग अब कुंजम दर्रा होकर कुल्लू-काजा के बीच सफर नहीं कर सकेंगे। अगले सीजन में ही निगम की बस में कुल्लू-काजा के बीच यात्रा कर सकेंगे।
मौसम के हालात को देखते हुए एचआरटीसी ने 15 सितंबर से अपनी दिल्ली लेह बस सेवा भी बंद कर दी है। केलांग डिपो के कार्यकारी आरएम आयुष उपाध्याय ने कहा कि कुल्लू-काजा के बीच कुंजम दर्रा होकर यह मार्ग 15 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाता है। अब इस मार्ग पर बस सेवा 15 अक्टूबर के बाद मौसम और स्थिति पर निर्भर रहेगी।
ग्राम्फू-काजा समदो मार्ग को डबललेन बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ग्राम्फू से काजा के बीच 3 चरणों में कार्य किया जा रहा है, जबकि काजा से समदो के बीच अगले साल तक कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यह मार्ग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और इसके बनने से क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।