HNN/ मनाली
मनाली के आलू ग्राउंड में लाहौल के आलू बीज की 45,000 बोरियां पहुंच गई हैं। बता दें आलू बीज की सप्लाई देश के 25 राज्यों में की जाती है। एक सप्ताह में ग्रेडिंग का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद आलू बीज देश के विभिन्न हिस्सों के लिए भेजना शुरू किया जाएगा।
देशभर के किसानों के बीच लाहौल के आलू की विशेष मांग रहती है। मजदूर आलू बीज की छंटाई करने के बाद उसे बोरियों में पैक कर रहे हैं।
यहां पहुंची आलू की खेप पिछले साल के मुकाबले कम है। आलू ग्राउंड में जो बीज की किस्में पहुंची हैं उनमें कुफरी ज्योति और संताना आदि हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841