आरोपियों ने नाहन की महिला से ठगे थे 2.85 लाख रुपए
HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में दिल्ली से 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान केलेची ब्राइट चुकवू (36) व अफोकोल वेरोनिक (30) निवासी नाइजीरिया के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा आरोपियों के बैंक के खातों इत्यादि की जांच भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, 2 अप्रैल को शीतल निवासी नया बाजार नाहन से आरोपियों ने विदेश से भिजवाए पार्सल की क्लीयरैंस के बहाने करीब 2.85 लाख रुपए की ठगी की थी। जिसके बाद महिला ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी।
महिला की शिकायत पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने एएसपी योगेश रोल्टा की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने मामले को सुलझाते हुए अफ्रीकी मूल की महिला व पुरुष को देश की राजधानी दिल्ली से दबोचा है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group