लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लपियाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरोन्नत, 15 लाख से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण

Published BySAPNA THAKUR Date Sep 30, 2022

HNN/ काँगड़ा

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाकर सब से उत्तम एवं आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवा कर सुदृढ़ किया है आधुनिक मशीनों के साथ साथ विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए। ये जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शुक्रवार को लपियाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत व परगोड़ में 15 लाख से निर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी।

सरवीण चौधरी ने बताया कि चडी व लपियाना अस्पतालों को स्तरोन्नत करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए। 12 करोड़ से सिविल अस्पताल शाहपुर को 100 बिस्तर का किया गया। 14 नए चिकित्सा अधिकारी व 20 नर्सों को नियुक्त किया गया। नागन पट्ट में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सल्ली, मनई, सलवाना, क्यारी, परेई व भनाला में 6 नए हेल्थ सब सेंटर के भवनों का लोकार्पण किया।

शाहपुर अस्पताल में आधुनिक उपकरण उप्लब्ध करवाये, जिसमे अल्ट्रासाउंड मशीन 8 लाख, डिजिटल एक्सरे 8 लाख तथा लैब के सामान पर 6 लाख रुपये व्यय किये गए। सरवीण ने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत पेयजल योजना हारचकिया लपियाना के सुधारीकरण व विस्तारीकरण पर 157.95 लाख रुपए व्यय जा रहे हैं इसमें झिकली ठेहड़, जुगेड हारचकिया ,लपियाना खास ,मकरेर चकबन धार व गुब्बर 8 गांव को लाभ मिलेगा।

एशियन डेवलपमेंट बैंक के अंतर्गत 507 .37 लाख से लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का सुधारीकरण व इस योजना के अंतर्गत 250 नल लगा दिए गए हैँ। मंत्री ने बताया कि लपियाना में जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किया जायगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841