लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लघु बचत योजनाएं आत्मनिर्भरता की मजबूत कड़ी, एजेंटों की भूमिका अहम : प्रियंका वर्मा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपायुक्त कार्यालय नाहन में आयोजित समीक्षा बैठक में लघु बचत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने एजेंटों की भूमिका को योजनाओं की सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया।

सिरमौर/नाहन

समीक्षा बैठक का आयोजन
उपायुक्त कार्यालय नाहन में राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करार की उपस्थिति में लघु बचत योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा
बैठक में लघु बचत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार तथा आम जनता तक योजनाओं की पहुंच बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि लघु बचत योजनाएं आम नागरिक की आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने का सशक्त माध्यम हैं।

एजेंटों की भूमिका पर जोर
उपायुक्त ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में योजनाओं के विस्तार पर बल देते हुए कहा कि लघु बचत एजेंट योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम कड़ी हैं। एजेंटों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड का मार्गदर्शन
राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करार ने लघु बचत से होने वाली आय बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने एजेंटों से जुड़े मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश भी दिए।

एजेंटों की समस्याएं और सुझाव
बैठक में लघु बचत एजेंटों ने योजनाओं के संचालन के दौरान आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों से प्रशासन को अवगत करवाया और उनके समाधान को लेकर सुझाव रखे। उपायुक्त सिरमौर ने आश्वासन दिया कि उठाए गए सभी विषयों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

समन्वय और अद्यतन जानकारी का निर्णय
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डाकघरों एवं संबंधित विकास खंडों के साथ समन्वय स्थापित कर लघु बचत योजनाओं से जुड़ी अद्यतन जानकारी संकलित की जाएगी, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में लघु बचत प्रभारी सुनंदा मोहिल, अशोक भारद्वाज सहित लघु बचत एजेंट उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]