लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लकड़ी के मकान में भड़की आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

SAPNA THAKUR | 15 अक्तूबर 2022 at 1:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ किन्नौर

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में देर रात को भीषण अग्निकांड हुआ है जिससे एक घर जलकर पूरी तरह से राख के ढेर में तब्दील हो गया है। मकान लकड़ी का बना होने के कारण पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। हालांकि, अभी तक मकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। आगजनी की यह घटना जनपद केनिचार खंड की है जहाँ लकड़ी से बने एक मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। वही घर में आग लगती देख समूचे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर पहुंच गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा मकान जलकर राख हो चुका था। डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मकान में आग लगने से लाखों का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें