लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता शिविर, छात्रों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया और बच्चे के प्रथम 1000 दिनों पर विशेषज्ञों ने की चर्चा

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें “वो-दिन योजना, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और बच्चे के पहले 1000 दिन” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम जिला स्तरीय अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर छात्रों में जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन और प्रमुख अतिथि

इस जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे, जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं

सीएससी बंगाणा की मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रियंका हीरा ने शिविर के दौरान मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और बच्चे के पहले 1000 दिन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता महिलाओं के स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके प्रति जागरूकता फैलाना आवश्यक है। इसके साथ ही, उन्होंने एनीमिया के लक्षण, बचाव और उपचार पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

डॉ. प्रियंका ने छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद करते हैं।

प्रतियोगिताओं के माध्यम से बढ़ी जागरूकता

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग, एकल और समूह नृत्य तथा स्किट प्रेजेंटेशन शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़े विभिन्न विषयों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल एक जागरूकता अभियान था, बल्कि छात्रों को अपनी रचनात्मकता दिखाने और महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा करने का एक बेहतरीन मंच भी प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर जिला समन्वयक मिशन शक्ति ईशा चौधरी, लिंग विशेषज्ञ रेखा, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ डीएचईडब्ल्यू नवीन ठाकुर, कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. सिकंदर, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें