लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पशु चिकित्सालय खड्ड में मेगा शिविर आयोजित, पशुपालकों को मिली आधुनिक तकनीकों की जानकारी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नसबंदी, टीकाकरण और पशुपालन योजनाओं पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत पशु चिकित्सालय खड्ड में एक मेगा पशुपालन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आसपास के गांवों के लगभग 75 पशुपालकों ने इस शिविर में भाग लिया और आधुनिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी प्राप्त की

पशुपालकों को दी गई आधुनिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी

शिविर में सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार ने पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशुपालकों को पशुपालन को एक लाभदायक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि आधुनिक तकनीकों और सही देखभाल से पशुपालन से बेहतर आय अर्जित की जा सकती है

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

निःशुल्क नसबंदी और एंटी रेबीज वैक्सीनेशन अभियान

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान 22 श्वानों (12 मादा और 10 नर) की निःशुल्क नसबंदी की गई। इसके अलावा, 30 श्वानों को एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई, जिससे रेबीज जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हो सके।

शिविर में उपस्थित पशुपालकों को उनके पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क टॉनिक और दवाइयाँ भी वितरित की गईं। इससे उनके पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी और वे स्वस्थ रहेंगे।

पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए आगे भी होंगे ऐसे शिविर

डॉ. मोहित कुमार ने बताया कि इस मेगा शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पशुपालन कर सकें।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. अनूप, डॉ. निशांत, डॉ. शिल्पा, डॉ. अमित, डॉ. हरीश, डॉ. दीपशिखा, डॉ. राधिका सहित विश्वनाथ, अनिल, विजय, राकेश, यादविंद्र, साहित, रॉविन और अभिषेक जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें