लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रोहतांग दर्रा समेत मनाली के पर्यटन स्थलों में बढ़ी रौनक, 5 दिन में पहुंचे इतने हज़ार पर्यटक…..

Published ByAnkita Date Nov 19, 2023

पर्यटकों की आमद बढ़ने से मनाली के सभी पर्यटन कारोबारियों को मिली राहत

HNN/ मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। बता दें मंगलवार को 421, बुधवार को 578, वीरवार को 648 और शुक्रवार को 654, शनिवार को 654 पर्यटक वाहन परमिट लेकर रोहतांग दर्रे में पहुंचे। पर्यटकों की आमद बढऩे से मनाली के सभी पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है। अब रोहतांग दर्रा समेत मनाली के पर्यटन स्थलों में रौनक बढ़ गई है।

पर्यटक रोहतांग दर्रे के दीदार कर वापसी में कोकसर होते हुए अटल टनल के भी दीदार कर रहे हैं। यहां गाड़ी से उतरकर पर्यटकों को आसानी से बर्फ खेलने को मिल रही है। वहीं होटलों की आक्यूपेंसी में भी उछाल आया है।

जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में मनाली में 15,000 से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। रोहतांग दर्रा सैलानियों की पहली पसंद बन गया है। एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841