लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रोड सेफ्टी क्लब काला अंब ने बताया हेलमेट का महत्व

Shailesh Saini | 1 जून 2023 at 10:37 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

थाना पुलिस और क्लब के सदस्यों ने दो पहिया वाहन चालकों को किया जागरूक

HNN News काला अंब

औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में रोड सेफ्टी क्लब और थाना पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान चलाया गया। सड़क पर सुरक्षा को लेकर लगाए गए इस जागरूकता अभियान शिविर की शुरुआत थाना अध्यक्ष मोहर सिंह के द्वारा की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वही रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में साथ लगते राज्य से बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के आते हैं।

उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट लगाना चालान से बचने को लेकर जरूरी नहीं है बल्कि यह सड़क पर जीवन सुरक्षा का सबसे बड़ा कवच भी है।

वही क्लब के सदस्यों में शामिल जगमाल मजीद वेल्डर सुरजीत सिंह शकील मोहम्मद सहित काला आम थाना की पूरी टीम ने एंट्री बैरियर व बस अड्डे पर आने जाने वाले तमाम वाहन चालकों व दोपहिया वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षा के बारे में बताया।

बता दें कि क्लब के द्वारा हाल ही में हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी एसपी रमन कुमार मीणा के द्वारा क्लब के सदस्यों के सहयोग से दो पहिया वाहन चालकों को दर्जनों हेलमेट बांटे गए थे।

अच्छी बात तो यह है कि रोड सेफ्टी क्लब काला आम के द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप अब केवल इक्का-दुक्का लोग ही ऐसे हैं जो दो पहिया वाहन पर जगह हेलमेट नजर आते हैं। क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ में इसके लिए क्लब के सदस्यों और पुलिसकर्मियों को बधाई का पात्र बताया।

सोमनाथ ने तमाम वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाए यही नहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। वहीं उन्होंने उन ट्रैक्टर चालकों को चेतावनी देते हुए भी कहा कि वह अपने अपने ट्रैक्टरों पर से ध्वनि प्रदूषण करने वाले बड़े-बड़े साउंड सिस्टम को जल्द से जल्द हटा दें अन्यथा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत उन पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]