“क्रिएट होप इन द वर्ल्ड” के तहत सामाजिक सरोकारों में क्लब बना उम्मीद की बड़ी किरण
HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के सरकारी अथवा निजी स्कूलों में छात्राओं के लिए रोटरी क्लब 3080 ने शौचालय बनाने का बड़ा जिम्मा उठाया है। स्वच्छ रहेगी बेटी तो आगे पढ़ेगी और बढ़ेगी बेटी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए क्लब के द्वारा इसके लिए हेल्पलाइन भी जारी की है। अब यदि वह सरकारी अथवा निजी स्कूल जिसके पास बच्चियों के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है वह इसके लिए निवेदन कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
9 जुलाई को 2023-24 के लिए रोटेरियन नीरज गुप्ता को क्लब की कमान सौंपी गई है। नीरज गुप्ता ने बताया कि क्लब के द्वारा इस वर्ष ना केवल बच्चों के लिए स्कूलों में शौचालय बनवाए जाएंगे बल्कि जहां छात्राएं स्कूल में पैदल जाती हैं उनके लिए साइकिल भी बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ना केवल शौचालय बल्कि छात्राओं के लिए स्कूल बेंच भी उपलब्ध कराने का प्रयास किए जाएंगे।
कुछ करने का जज्बा और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की ओर से मिले ‘क्रिएट होम इन द वर्ल्ड’ स्लोगन के तहत क्लब के तमाम सदस्य सकारात्मक ऊर्जा के साथ जुड़ रहे हैं। नीरज गुप्ता ने बताया कि किस वर्ष के निर्धारित लक्ष्य के तहत दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराए जाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। बता दें कि रोटरी 3080 सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करता है।
यही नहीं समाज में बेहतर कार्य करने वाले आदर्श व्यक्तित्व को सम्मान दिया जाना और सम्मानित करना भी रोटरी की परंपरा में शामिल रहा है। वही रोटेरियन मनीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के अध्यक्ष ना केवल ऊर्जावान है बल्कि वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति भी है। उन्होंने बताया कि क्लब के द्वारा शव को देरी से होने वाले अंतिम संस्कार तक सुरक्षित रखने के लिए एक कोल्ड फ्रिज की व्यवस्था रखी गई है।
उन्होंने बताया कि नाहन नगर परिषद के द्वारा यह फ्रिज पुराने एमसी में रख दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी जरूरत को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। क्लब के अध्यक्ष के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 94 188 94 636 भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय, साइकिल आदि के लिए इस फोन नंबर पर डिमांड दी जा सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





