HNN / शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कॉमन वेल्थ गेम 2022 में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और सभी को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की।
विशेषकर राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शिमला की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा, सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, लेकिन रेणुका की स्विंग का तोड़ अभी भी किसी के पास नहीं है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि इनके चेहरे पर भले ही शिमला की शांति रहती हो, पहाड़ों की मासूम मुस्कान रहती हो, लेकिन उनकी आक्रामकता बड़े-बड़े बल्लेबाजों का हौसला पस्त करती है। ये प्रदर्शन निश्चित रूप से दूर-सुदूर के क्षेत्रों में भी बेटियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





