लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रेणुका जी अंचल में अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू

Published ByNEHA Date Sep 25, 2024

11-13 अक्टूबर को होंगी अंचल खेलकूद प्रतियोगिताएं और सम्मेलन

HNN/ददाहू

एकल अभियान के तहत श्री रेणुकाजी अंचल के ददाहू में बुधवार को अंचल और आयोजन अंचल समिति (एसओसी) की बैठक में आगामी खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की गई।

दरअसल, एकल अभियान के तहत संच स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया जा चुका है। अब अंचल स्तरीय खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इन खेलकूद मुकाबलों में एक अंचल के तहत 10 संच के प्रतिभागी बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसको लेकर आयोजन अंचल समिति के साथ आगामी समर्पण राशि और खेलकूद प्रतियोगिताओं के बारे में चर्चा की गई।

इस बैठक में वरिष्ठ समिति संभाग संस्कार शिक्षा अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अंचल अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, अंचल उपाध्यक्ष प्रियंका शर्मा और अंचल सचिव कमलेंद्र चौहान समेत युवा समिति और महिला समिति ने खेलकूद सहित अन्य विषयों पर क्रमवार चर्चा की।

बैठक में कहा गया कि आगामी 11 से 13 अक्टूबर तक अंचल खेलकूद प्रतियोगिताएं, अंचल सम्मेलन और सम्मान समारोह जैसे कार्य होंगे। इस मौके पर अंचल अभियान प्रमुख संजू राणा, कार्यालय प्रमुख विक्रम, चमन पुंडीर ने क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर भी मंथन किया। इस दौरान कई अंचल कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841