रीठोग़ में हरिजन बस्ती के लिए सड़क निर्माण हेतु 19 गांववालों ने किया भूमि दान, प्रशासन ने किया ऐतिहासिक कदम
नई सड़कों के लिए भूमि दान की प्रक्रिया का अहम कदम
मुकाम रीठोग़, ग्राम पंचायत कांटी मशवा में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 से हरिजन बस्ती रीठोग़ तक करीब 2 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए स्थानीय मालिकों ने अपनी ज़मीन सरकार को दान दी। कुल 19 गांववालों ने 2/2 बिस्वा भूमि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मार्फत विकास खंड अधिकारी तिलोरधार के नाम दान दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस प्रक्रिया में स्थानीय मालिकों में से कुछ बुजुर्ग और अस्वस्थ होने के कारण रजिस्ट्रियां मौके पर की गईं। इस काम के लिए कार्यकारी तहसीलदार कम नायब तहसीलदार कमरऊ, श्री ओम प्रकाश ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर जमीन दान की रजिस्ट्रियां पंजीकृत कीं, जिससे गांववालों को घर द्वार पर सुविधा मिल सकी । रीठोग़ के हरिजन बस्ती के लोगों के लिए ख़ुशियां लेकर आया है, क्योंकि अब उनकी बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने के रास्ते में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नायब तहसीलदार श्री ओम प्रकाश ठाकुर का आभार जताया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उनका काम आसान किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group