लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वन विभाग गहरी नींद में, पेड़ों पर चल रही कुलहड़ियां

Published ByAnkita Date Apr 8, 2024

शातिर वन तस्कर कीमती लकड़ी लेकर फरार

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के वन परिक्षेत्र कार्यालय सराहां की पानवा वन बीट में रिजर्व फॉरेस्ट पर एक बार फिर कुल्हाड़ी चली है। यहां स्कूल के समीप रिजर्व फॉरेस्ट से चीड़ के विशालकाय 8 पेड़ काटकर गायब कर दिए गए। ये पेड़ काफी पुराने थे, जिनकी कीमत 3.25 लाख रुपए आंकी गई है।

इस संदर्भ में पुलिस थाना पच्छाद में वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहां की ओर से शिकायत दर्ज हुई है। इसमें कहा गया है कि उसे अपने स्टाफ से रिजर्व फॉरेस्ट पानवा बीट में चीड़ के पेड़ काटे जाने की सूचना मिली। लिहाजा, पूरी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया गया। पाया गया कि पानवा स्कूल के समीप रिजर्व फॉरेस्ट से चीड़ के आठ पेड़ काटकर उसकी लकड़ी भी गायब कर दी गई है।

इस पर पुलिस थाना पच्छाद में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि इसी बीट में एक हफ्ते पहले डीएफओ फ्लाइंग स्क्वाड शिमला की टीम ने भारी मात्रा में अवैध रूप से चीड़ और अखरोट की लकड़ी ट्रक सहित बरामद की थी। इस मामले में पहले से कार्रवाई चल रही है।

अब फिर पानवा बीट के रिज़र्व फॉरेस्ट से चीड़ के पेड़ काटे गए हैं। इससे वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। उधर, डीएसपी राजगढ़ पच्छाद विद्याचंद नेगी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841