HNN/नाहन
प्राथमिक विद्यालयों की केंद्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकिय प्राथमिक विद्यालय पूर्बिया मोहल्ला में शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या नाहन, ढाबो, शमशेरपुर, केंट, पूर्बिया मोहल्ला के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पार्षद मधु अत्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वार्ड नं. चार की पार्षद श्रुति चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षक नरेंद्र मोहिल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन क्रिया गया। इसमें लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्षा गुलिस्ता, हेड टीचर अनुराधा मोहिल, राजेन्द्र कश्यप, चंद्रमोहिनी, एसएमसी सदस्य किरण, डिंपल, सुनील, बबीता, किरण बाला आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान खो-खो प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल पूर्बिया मोहल्ला विजेता रहा। जबकि प्राइमरी स्कूल गर्ल्स रनरअप रहा। लड़कियों के वर्ग में कन्या प्राइमरी स्कूल प्रथम जबकि प्राथमिक विद्यालय पूर्बिया मोहल्ला दूसरे स्थान पर रहा। नाटी में प्रथमिक स्कूल पूर्बिया प्रथम जबकि ग्रुप सॉन्ग में ढाबों मोहल्ला विजेता रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





