लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राहुल को बताया न्याय योद्धा तो पीएम को नफरत की आग का सौदागर

PARUL | 23 मई 2024 at 4:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन में पीएम मोदी जमकर बरसीं एआईसीसी मीडिया को-आर्डिनेटर अमृत गिल

HNN/नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। नाहन पहुंचीं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की मीडिया को-आर्डिनेटर अमृत गिल ने यहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की उद्योगपतियों के साथ विदेश यात्रा पर सवाल खड़े किए तो उन्होंने राहुल गांधी को न्याय का योद्धा करार दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अमृत गिल ने कहा कि गत वर्ष जब हिमाचल में भीषण आपदा आई, पूरा राज्य आपदा से रो रहा था तो क्यों वह हिमाचल नहीं आए। आपदा के वक्त उन्होंने क्यों हिमाचल का हाल तक नहीं पूछा। जबकि अब मोदी वोट मांगने के लिए सिरमौर और मंडी का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीषण आपदा में केंद्रीय सहायता के न मिलने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी जमा पूंजी यानी 51 लाख रुपये दान कर दिए, लेकिन पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी जेब से 51 रुपये का सहयोग भी नहीं किया।

हिमाचल को स्पैशल पैकेज देने की बजाय केंद्र ने मुंह मोड़ लिया। जबकि, हिमाचल सरकार ने 4,500 करोड़ का विशेष पैकेज दिया। हिमाचल को किस बात की सजा दी गई। अमृत गिल ने कहा कि एकतरफ मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी हैं तो दूसरी ओर नफरत की बाजारी करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने न्याय पत्र में देश के सभी वर्गों के लोगों के सवालों का जवाब दिया है।

न्याय पत्र का हवाला देते हुए गिल ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही गृह लक्ष्मी योजना के तहत देश की हर गरीब महिला को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। बेरोजगार युवाओं को रोजगार की चिंता नहीं करनी होगी, बल्कि कांग्रेस सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी की गारंटी देगी। 18 से 21 साल के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को प्रति माह 10,000 रुपये का सहयोग राशि देगी। किसान वर्ग के हितों का भी ध्यान रखा गया है।

स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि भाजपा के पास ऐसा वाशिंग पाउडर है, जिसमें बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी भी धुलकर पाक साफ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल आना हार की बौखलाहट को जाहिर कर रहा है। उन्होंने कहा कि चार जून को मोदी जा रहे हैं। भाजपा 400 तो क्या 104 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।

देश को नफरत की आग में झोंकने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद परमार, प्रदेश सचिव रुपेंद्र ठाकुर और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान चौधरी भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]