HNN/ नाहन
गिरिपार क्षेत्र के धावक हेमराज राणा ने उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रीय स्तर की हाफ मैराथन दौड़ 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में शानदार प्रदर्शन करते हुए ज़िला के साथ साथ गिरिपार क्षेत्र का नाम रोशन किया है। देहरादून में संपन्न इस प्रतियोगिता में 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में शिलाई के रहने वाले ठाकुर हेमराज राणा ने भी भाग लिया और पदक प्राप्त किया। राणा पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा चुके हैं और कई इनाम अपने नाम कर चुके हैं। ठाकुर हेमराज राणा वर्तमान में विद्युत उप मंडल पांवटा साहिब में कार्यरत है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हेमराज राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता देहरादून में हर वर्ष आयोजित की जाती है और इस प्रतियोगिता में लोग भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नशे से दूर रहना, पृथ्वी पर बढ़ते प्रदूषण और युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करना था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




