Himachalnow / सोलन
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल में वीर शहीदों की याद में आयोजन
सोलन, 25 फरवरी 2025 – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल के प्रधानाचार्य ने घोषणा की है कि आज विद्यालय के पांच पूर्व छात्रों की याद में ‘ब्रेव हार्ट्स मेमोरियल’ का लोकार्पण किया जाएगा। यह स्मारक उन वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर सर्वोच्च बलिदान दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समारोह का नेतृत्व मेजर जनरल जे.एस. मांगट करेंगे
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश (स्वतंत्र) के सब एरिया कमांडर एवं विद्यालय के लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन मेजर जनरल जे.एस. मांगट (विशिष्ट सेवा मेडल) द्वारा किया जाएगा।
शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण
इस विशेष अवसर पर वीर शहीदों के परिजनों की उपस्थिति में विद्यालय के इन गौरवशाली पूर्व छात्रों की प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा:
- कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया (स्कूल क्रमांक 1464) – परमवीर चक्र प्राप्त
- सेकंड लेफ्टिनेंट सुरेंद्र पाल सिंह सेखों (स्कूल क्रमांक 12) – वीर चक्र से सम्मानित
- कर्नल कंवर जयदीप सिंह (स्कूल क्रमांक 906) – शौर्य चक्र बार एवं सेवा मेडल से सुशोभित
- लेफ्टिनेंट कमांडर श्वेत गुप्ता (स्कूल क्रमांक 2263) – नौसेना मेडल (वीरता) पुरस्कार से सम्मानित
- कैप्टन (डॉ.) अंशुमन सिंह (स्कूल क्रमांक 3585) – कीर्ति चक्र से सम्मानित
शौर्य गाथाओं को किया जाएगा अंकित
इस स्मारक पर इन वीर योद्धाओं की जीवनी और उनकी शौर्य गाथा अंकित की जाएगी। जिससे विद्यालय के वर्तमान और भविष्य के छात्र प्रेरणा प्राप्त कर सकें और देशसेवा के प्रति समर्पण की भावना विकसित कर सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





