Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
बैठक में बैम्बू परियोजना के सुचारू संचालन और रोजगार सृजन पर दिए गए अहम निर्देश
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जतिन लाल ने की
राष्ट्रीय बैम्बू मिशन के तहत मंगलवार को उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय बैम्बू परियोजना, घंडावल यूनिट के सुचारू संचालन और रखरखाव संबंधी निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परियोजना से जुड़ी सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर निविदा प्रक्रिया को तेजी से संपन्न करने का आदेश दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घंडावल में 5 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो रही बैम्बू परियोजना
बता दें कि राष्ट्रीय बैम्बू मिशन के तहत ऊना जिले के घंडावल में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से ‘बैम्बू विलेज’ परियोजना विकसित की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत बांस प्रसंस्करण इकाई, टूथ ब्रश, फर्नीचर और अन्य सजावटी उत्पादों की निर्माण इकाई स्थापित की जाएगी।
पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली और रोजगार के नए अवसर
यह परियोजना पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए समर्पित है। इसके माध्यम से लोगों को प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा और बांस आधारित उद्योग को मजबूत किया जाएगा।
बैठक में शामिल अधिकारीगण
बैठक में कार्यकारी परियोजना अधिकारी डीआरडीए केएल वर्मा, उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, डीएफओ सुशील राणा, उद्योग विभाग के प्रबंधक अखिल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता खेमराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने परियोजना की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





