HNN / नाहन
केरल में संपन्न हुई मास्टर एथलीट राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वॉलीबाल में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष वर्ग की टीम ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है।
केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल टीम के कप्तान व सेवानिवृत्त सहायक शारिरिक शिक्षा अधिकारी सिरमौर रमेश सरैक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 से 40 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं ने भी केके दत्ता के नेतृत्व में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि पुरुष वर्ग में इस प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार , मोहन राज, मस्तराम भारती, ईश्वर दत्त शर्मा, भीम सिंह ठाकुर, सुरेंद्र लखरवाल, पीसी भंडारी, सुनील कुमार, मदन कौशल इत्यादि खिलाड़ियों ने भाग लिया। ज्ञात रहे इस प्रतियोगिता में स्वयं भी रमेश सरैक 50 प्लस हिमाचल प्रदेश की टीम में खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। हाल ही में शिक्षा विभाग को सहायक जिला शिक्षा अधिकारी में रूप में सेवाएं दी तथा सेवानिवृत्त और आज 60 साल की उम्र में अपने प्रोफेशन से जुड़े लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि तृतीय स्थान पर रही हिमाचल महिला वर्ग और पुरुष वर्ग की दोनों टीमों की इस उपलब्धि में सेवानिवृत्त एडीपीओ सिरमौर रमेश सरैक जहां पुरुष वर्ग की टीम में स्वयं खेल कर हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व कर रहे थे। तो वही, हिमाचल प्रदेश महिला वॉलीबॉल टीम के कोच के रूप में भी अपना योगदान दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





