लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सखियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

SAPNA THAKUR | 22 मार्च 2022 at 11:35 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आज एसएफडीए हॉल नाहन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं उपलब्ध करा रही महिला सखी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला में 215 सखियों को ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला में अभी कृषि सखी, पशु सखी, कृषि उद्योग सखी, बैंक सखी, बीसी सखी, बैंक मित्र सखी, डीजी सखी, फॉर्म आजीविका सखी लोगों को अपने-अपने क्षे़त्र में जागरुक करने के साथ साथ अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य आज ग्रामीण क्षेत्रों में इन महिला सखी को लोगों को जागरूक करने के लिए पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानना व महिला सखी के माध्यम से लोगों को मिल रही जानकारी से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी एकत्रित करना था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि इन महिला सखियों को ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने से पहले प्रशिक्षण दिया गया है और यह महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में लगातार जानकारी एकत्र करती हैं और उसके बारे में समाधान भी बताती हैं। उन्होंने बताया कि इन महिला सखी को आने वाले दिनों में और अधिक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह अपने कार्य क्षेत्र में कुशलता से कार्य कर सकें और ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

उन्होंने बताया कि महिला सखी स्वास्थ्य क्षेत्र मे महिलाओं को खून की कमी, साफ-सफाई, कुपोषण, हाइजीन इत्यादि के बारे में जागरूक करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने महिलाओं सखियों को निर्देश दिए कि वह समाज से सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, लड़का-लड़की में भेदभाव को खत्म करने के लिए कार्य करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]