लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रायसन में हाईवे तीन की टारिंग पूरी : कुल्लू-मनाली मार्ग पर सफर हुआ सुहाना

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
21 अक्तूबर, 2024 at 12:04 pm

HNN/कुल्लू

कुल्लू-मनाली हाईवे तीन का रायसन के पास खराब हिस्सा अब ठीक हो गया है। एनएचएआई ने लगभग 300 मीटर के खराब प्वाइंट पर टारिंग कर ली है, जिससे आम लोगों और सैलानियों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले ढाई माह तक इस जगह पर वाहनों को चलाना मुश्किल था, क्योंकि गड्ढों और पानी से परेशानी होती थी और वाहनों के कलपुर्जे भी खराब हो रहे थे।

31 जुलाई को ब्यास में बाढ़ आने से रायसन में हाईवे तीन को नुकसान पहुंचा था। ब्यास के किनारे से बने हाईवे के एक भाग को नदी बहाकर ले गई थी। इसके बाद एनएचएआई ने यहां डंगे और क्रेटवाॅल बनाकर सड़क तैयार की। बरसात के चलते टारिंग नहीं हो पाई थी।

एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान ने कहा कि रायसन के पास लगभग 300 मीटर के दायरे की टारिंग का काम पूरा हो गया है। अब यहां आम लोगों के साथ पर्यटकों के वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडोह से लेकर मनाली तक हाईवे तीन को और बेहतर बनाने में एनएचएआई प्रयासरत है। विंटर सीजन से पहले यह काम पूरा होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841