राजनीति भुलाकर कांग्रेसी, बीजेपी नेता साक्षी बने प्राण प्रतिष्ठा के….
HNN/नाहन
भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके पर पूरे सिरमौर सहित नाहन नगरी भी राम रंग में सरोबर हो गई। पूरे जिला सिरमौर के हर गांव, हर कस्बे सहित मंदिर-मंदिर, हर घर सीधे अयोध्या जी से जुड़ा हुआ रहा। तो वहीं नाहन नगर में प्रमुख शक्तिपीठ मां काली स्थान मंदिर प्राचीन हनुमान मंदिर काली स्थान तालाब पर अयोध्या जी से प्राण प्रतिष्ठा के लाइव कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने देखा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्राचीन काली स्थान तालाब हनुमान मंदिर में सुबह प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। जिसमें सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित सैकड़ो राम भक्तों ने शिरकत करी। मंदिर के प्रांगण से श्रद्धालुओं ने अयोध्या जी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव भी देखा। इस दौरान हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से विशाल भंडारे सहित शिव भोलेनाथ की मूर्ति का अनावरण भी किया गया।

सुरेश कश्यप तथा डॉ. राजीव बिंदल ने 22 जनवरी को ऐतिहासिक पल बताते हुए देश-प्रदेश सहित जिला वासियों को राम मंदिर और भगवान राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं भी दी। वहीं काली स्थान मंदिर में स्थानीय कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी, पार्षद योगेश गुप्ता सहित राम जन्मभूमि आंदोलन के सिपाही रहे देवेंद्र अग्रवाल आदि के द्वारा भगवान राम जी का अभिनंदन तिलक किया गया।

विधायक अजय सोलंकी ने प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बताते हुए प्रदेश व जिलावासी राम भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि भगवान राम देश दुनिया के हर व्यक्ति के आराध्या हैं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम जी से प्रार्थना करूंगा कि पूरा देश और प्रदेश तरक्की करें उन्नति करें और समाज के हर वर्ग में भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि भारत देश पूरी दुनिया में मिसाल कायम करें कि हमारे देश में वास्तव में भगवान राम जी का राम राज्य है जहां हर धर्म वर्ग भगवान राम जी की अनुकंपा से उनके आशीर्वाद से फले-फूले।

वहीं पावंटा साहब के विधायक व पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने के द्वारा मंदिरों में जाकर भगवान राम जी को शीश नवाया गया। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर आंदोलन में जिला सिरमौर के कार सेवकों का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम जी के मंदिर के निर्माण को लेकर आज पूरे देश का सपना साकार हुआ है उन्होंने इसके लिए देश और प्रदेशवासियों को बधाई भी दी है।

इस मौके पर नाहन शहर सहित जिला के लगभग हर मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ भंडारा प्रसाद आदि का वितरण भी हुआ। जिला का शायद ही कोई घर ऐसा होगा जहां प्राण प्रतिष्ठा का धूप-दीप जलाकर स्वागत ना किया गया हो। प्राण प्रतिष्ठा के पावन लगन के दौरान जमकर आतिशबाजियां भी हुई। लोगों के द्वारा घरों में दीप जलाकर दीपावली जैसा पर्व मनाया गया। लोगों के द्वारा खुशी में मिठाइयां और प्रसाद भी बांटा गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





