भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव की शोभा यात्रा में लिया भाग
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गत सांय महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर वाल्मीकि सभा नाहन द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में भाग लिया। इससे पूर्व, डॉ. बिंदल ने महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर डॉ. राजीव बिंदल ने महर्षि वाल्मीकि जी को ‘आदि पुरुष’ बताते हुए कहा कि उन्होंने संस्कृत में आदि रामायण की रचना की, जो सम्पूर्ण विश्व को महर्षि जी की दिव्य भेंट है।
उन्होंने रामायण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “रामायण सनातन का आधार है, हिंदुत्व का सार है।” उन्होंने कहा कि इस महाग्रन्थ में राजा से लेकर प्रजा और समाज से लेकर राष्ट्र जनों के कर्तव्यों और दायित्वों का बड़े ही सुन्दर पंक्तियों में वर्णन किया गया है।
डॉ. बिंदल ने मान्यता का उल्लेख करते हुए कहा कि महर्षि जी ने भगवान श्री राम के अवतरण से पूर्व ही रामायण की रचना कर दी थी। उन्होंने इस पवित्र दिन पर कामना की कि उनके इलाके में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।
उन्होंने कहा कि पूरा समाज समरसता के साथ सभी भाई-बहनों को गले लगाकर, एक-दूसरे के साथ खड़े होकर विकास का मार्ग प्रशस्त करे।डॉ. बिंदल ने समस्त नाहन, सिरमौर और हिमाचल वासियों को महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस की बधाई और शुभकामनायें दीं।
उन्होंने महर्षि वाल्मीकि सभा को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह तन, मन, धन, कर्म और वचन के साथ सभा के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर वाल्मीकि सभा के पदाधिकारी, भाजपा मण्डल नाहन-धारटी के अध्यक्ष संजय पुंडीर और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





