रामपुर
डिटैक्शन टीम ने नीरथ के कुड़ीधार क्षेत्र में की छापेमारी, नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पुलिस उपमंडल रामपुर की डिटैक्शन टीम ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नीरथ के कुड़ीधार क्षेत्र में एक मकान से 30.88 ग्राम चिट्टा और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगिन्द्र गौतम के रिहायशी मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मकान में अजय कुमार (34), विजय कुमार (32), रोशन (28), पियुष उर्फ रमन (18) – सभी निवासी पंडोह, जिला मंडी और रोहित (40) निवासी बहादुरपुर, जिला होशियारपुर (पंजाब) मौजूद पाए गए।
आरोपियों से चिट्टा और नकदी बरामद
तलाशी अभियान के दौरान टीम ने आरोपियों के कब्जे से 30.88 ग्राम चिट्टा और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए। इस मामले में गिरफ्तार रोशन और पियुष उर्फ रमन आपस में सगे भाई हैं। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नशे के खिलाफ सख्त अभियान
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि रामपुर पुलिस इस तरह की कार्रवाई को लगातार जारी रखेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group