हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जेबीटी जॉब ट्रेनी के 600 पदों पर जिलावार भर्तियां शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 14 अगस्त से शुरू होगी और अंतिम तिथि 17 सितंबर निर्धारित की गई है।
हमीरपुर
प्रदेश के 12 जिलों में होगी नियुक्ति, वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
राज्य चयन आयोग ने जेबीटी (जॉब ट्रेनी) के 600 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन 14 अगस्त सुबह 10 बजे से लेकर 17 सितंबर रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। यह सभी पद पोस्ट कोड 25004 के अंतर्गत आते हैं।
जिलावार पदों का ब्योरा
इन पदों का वितरण जिला और वर्ग के आधार पर किया गया है। बिलासपुर में 34, चंबा में 54, हमीरपुर 28, कांगड़ा 102, किन्नौर 5, कुल्लू 30, लाहौल-स्पीति 11, मंडी 2, शिमला 76, सिरमौर 57, सोलन 56 और ऊना में 41 पद निर्धारित किए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी
चयन आयोग हमीरपुर के सचिव विक्रम महाजन ने जानकारी दी है कि भर्ती के लिए सरकार से मिले निर्देशों के बाद प्रक्रिया शुरू की गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना आवश्यक है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group