रामपुर
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान, प्रशासन से मदद की मांग
चार कमरों का दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत नरैण के करशोली गांव में गुरुवार रात एक बड़ा अग्निकांड हुआ। विजय सिंह पुत्र प्रताप सिंह का दो मंजिला रिहायशी मकान अचानक भीषण आग में जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि लाख प्रयासों के बावजूद मकान को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान आंका गया है।
मकान मालिक ने भागकर बचाई जान, प्रशासन से सहायता की मांग
हादसे के समय मकान मालिक विजय सिंह घर में अकेले सो रहे थे। रात करीब 2:30 बजे उन्हें खिड़की से आग की लपटें दिखाई दीं। तुरंत सतर्क होकर वे घर से बाहर निकले, जिससे उनकी जान बच गई, हालांकि हल्की चोटें भी आईं। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत उपप्रधान अविनाश कायथ ने पुलिस चौकी तकलेच को सूचित किया। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और नुकसान का आंकलन कर रही हैं।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जान-माल का बड़ा नुकसान
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस भीषण अग्निकांड में मकान के साथ कपड़े, राशन, बरतन, और नगद पैसे भी जलकर राख हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति या पशु की जान का नुकसान नहीं हुआ।
गांव में मातम का माहौल, सरकार से तत्काल सहायता की अपील
ग्राम पंचायत प्रधान शिव राम ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि ग्रामीणों के प्रयास भी मकान को बचा नहीं सके। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा और राहत सहायता प्रदान करने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group