मंडी
नाका चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार पलटी, कार की डिक्की से भारी मात्रा में चरस बरामद
थाना पदर, जिला मंडी के अंतर्गत हिमाचल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तिंदुनाला नाके पर 3.470 किलो चरस जब्त की है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को दोपहर 1:00 बजे के आसपास की गई जब एक तेज रफ्तार कार (HP76 5963) नाका चेकिंग के दौरान पुलिस का इशारा नजरअंदाज कर 50 मीटर आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार की डिक्की से बरामद हुई भारी मात्रा में चरस
पुलिस ने स्वतंत्र साक्षियों की मौजूदगी में कार की जांच की, जहां डिक्की से कुल 3.470 किलो चरस बरामद की गई। बरामद चरस को मौके पर ही तौल कर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नशे और तेज रफ्तार पर हिमाचल पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस नीति
हिमाचल पुलिस ने साफ किया है कि प्रदेश में नशे की तस्करी और तेज रफ्तार जैसी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि नशे से संबंधित कोई भी सूचना मिले तो तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाना में सूचित करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group