सोलन
गुप्त सूचना पर दबिश, कार से चिट्टा बरामद, आरोपी नशा सप्लाई करने की फिराक में थे
जिला सोलन पुलिस ने नशा मुक्त समाज की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। 25 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कामली पुल के पास दबिश देकर तीन युवकों को 10 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी लुधियाना (पंजाब) के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक Hyundai Aura कार भी जब्त की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सोलन और परवाणु में नशा सप्लाई करने की थी योजना
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सोलन और परवाणु क्षेत्र में नशा सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की इस खेप को किन-किन लोगों तक पहुंचाने वाले थे।
नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का बड़ा कदम
सोलन पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशा तस्करी से संबंधित कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि नशे के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group