लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रात भर सुलगती रही रेडीमेड कपड़ो की दुकान, सुबह तक सब कुछ जलकर राख

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 28, 2023

HNN / मंडी

जिला मंडी के बल्ह विधानसभा के तहत आते गागल कस्बे में आग लगने से एक दुकान जलकर राख हो गई है। दुकान रेडीमेड गारमेंट की थी, जिसे लाल सिंह पुत्र मस्तराम दुकान चलाता था। इस अग्निकांड से पीड़ित दुकानदार को लाखो का नुक्सान हुआ है।

दरअसल, दुकान में रात को आग लगी। जब सुबह कुछ लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो उन्होंने दुकानदार लाल सिंह को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही लाल सिंह परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और देखा कि उसकी दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

उधर, सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841