HNN / काँगड़ा
राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन इंदौरा की अर्नी यूनिवर्सिटी में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 26 और 27 नवंबर होगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के जूनियर, सीनियर व यूथ वर्ग में विजेता रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
दरअसल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर और यूथ वर्ग के महिला और पुरुष के मुकाबले करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता में विजेेता रहने वाले और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जो दिसंबर के अंत में होने वाली राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, प्रदेश एसोसिएशन की ओर से जिला संघों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची भी जारी करने के लिए कहा गया है, ताकि जल्द राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के होने वाले पूल को तैयार किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





