लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडी रहा ओवरऑल चैंपियन

PRIYANKA THAKUR | 9 जुलाई 2022 at 12:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित

HNN / काँगड़ा

आईटीआई शाहपुर में महिला वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के वॉलीबाल में मंडी विजेता तथा सोलन उपविजेता, कबड्डी में सोलन विजेता तथा बिलासपुर उपविजेता , खो-खो में मंडी विजेता तथा सिरमौर उपविजेता जबकि बेडमिंटन में कुल्लू की छात्राएं विजेता तथा मंडी की छात्राएं उपविजेता रहीं। मार्चपास्ट में कुल्लू प्रथम, काँगड़ा द्वितीय तथा किन्नौर तृतीय स्थान पर रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला मंडी ने ओवर ऑल का खिताब जीता। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकें।

चार दिनों तक चली राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों की लगभग 500 छात्राओं ने भाग लिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विजेताओं तथा उपविजेताओं को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया।






हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]