HNN/सिरमौर
हिमाचल प्रदेश में चल रही अंडर-12 की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का शानदार प्रदर्शन रहा है। यह राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सुजानपुर तिरा में आयोजित हुई। जिसमें वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, लोक नृत्य, समूह गान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इन प्रतियोगिताओं में जिला सिरमौर की छात्रा वर्ग ने बेहतरीन प्रदर्शन से वॉलीबॉल, खो-खो और बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्र वर्ग ने एथलेटिक्स में प्रथम स्थान, वॉलीबॉल और खो-खो में द्वितीय तो वहीं कबड्डी तृतीय स्थान प्राप्त किया है। तो वहीं जिला सिरमौर लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम जबकि समूह गान में द्वितीय स्थान पर रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहा है। वहीं एथलेटिक्स में छात्रा वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के समस्त अध्यापकों ने सरकार से निवेदन किया है कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले का खिलाड़ियों का चयन खेल छात्रावास के लिए होना चाहिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





