HNN / मंडी
मंडी में चल रही राज्य स्तरीय एचपी स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता में शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने लड़कों के अंडर 11 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले कांगडा के अधिराज सिंह चौहान और लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता मंडी की सुहाना को पदक पहनाए। उन्होंने सिल्वर और कांस्य तीतने वाले खिलाडि़यों को भी सम्मानित किया।
वहीं शुक्रवार को हुए मुकाबलों में मंडी की सिमरन ने लड़कियों के अंडर 13 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल मुकाबले में कांगड़ा की रूद्रांशी को मात दी। वहीं लड़कों के अंडर 13 आयु वर्ग में कांगड़ा के राघव सूद ने फाइनल मुकाबले में शिमला के चिन्मय को हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
बता दें, लाला पी.सी. आनंद मैमोरियल चौरीटेबल ट्रस्ट तथा जिला मंडी टैनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एचपी स्टेट टेबल टैनिस रैंकिंग प्रतियोगिता पड्डल स्थित टेबल टैनिस हॉल में 28 अप्रैल से आरंभ हुई है। 12 प्रतिस्पर्धाओं में खेली जा रही इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों से लगभग 170 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता समापन 30 अप्रैल यानि आज होगा।