उपमण्डल पच्छाद की कथाड पंचायत में लगाया डिजिटल बैंकिंग शिविर
HNN / सराहां
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सराहां ग्रामीण लोगों को आधुनिक बैंकिंग को लेकर जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में बैंक की सराहां शाखा ने पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत कथाड के गांव कथाड में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों को बैंक संबन्धी जानकारी के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
नाबार्ड के सहयोग से जारी इस जागरूकता अभियान को राज्य सहकारी बैंक जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इस शिविर में बैंक के कार्यालय सहायक अनिल कुमार व राजेन्द्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को भारत सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं सहित डिजिटल बैंकिग, एटीएम कार्ड की गोपनीयता व कृषि बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री बीमा योजना व बैंक संबन्धी समस्त जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत प्रधान दीपिका व वार्ड सदस्य सहित दर्जनों लोगों ने शिविर में भाग लिया।