कारगिल विजय दिवस : सोलन में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशभक्ति का माहौल बना। उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की सेवा में समर्पण की शपथ दिलाई।
सोलन
शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि और देशभक्ति की शपथ से गूंजा सोलन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कारगिल विजय दिवस के 26वें वर्षगांठ पर सोलन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कारगिल शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा हेतु समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
भारतीय सेना की परंपरा को किया याद
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा हमें वीरता, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना सिखाती है। उन्होंने बताया कि सेना, वायुसेना और नौसेना के जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। वीर सैनिकों ने सदैव अपने प्राणों की आहुति देकर देशवासियों को सुरक्षा दी है।
पूर्व सैनिकों ने साझा किए वीरता के संस्मरण
सेवानिवृत्त कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री और उप निदेशक सैनिक कल्याण ने बताया कि 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ भारत की सैन्य वीरता और बलिदान का प्रतीक है। ऑपरेशन विजय के दौरान अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भारतीय सेना ने दुश्मनों को परास्त किया और देश की अखंडता को सुरक्षित रखा।
हिमाचल के 52 वीरों का बलिदान
इस युद्ध में 527 सैनिक शहीद हुए थे, जिनमें 52 हिमाचल प्रदेश से थे। इनमें कसौली के सिपाही धर्मेंद्र और रामशहर (सोलन) के राइफलमैन प्रदीप कुमार शामिल हैं, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
गणमान्य लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर एसपी सोलन गौरव सिंह, एडीसी राहुल जैन, सीएमओ डॉ. अजय पाठक, सेवानिवृत्त कर्नल राजीव ठाकुर, कैप्टन राकेश प्रभाकर, हवलदार राजेंद्र कुमार सहित कई पूर्व सैनिक, वरिष्ठ नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group