HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना के मामले लगातार रफ्तार पकड़ रहे हैं जिसके चलते संक्रमण दर में इजाफा देखने को मिल रहा है। संक्रमण दर में इजाफे के साथ ही इन दिनों मृत्यु दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बता दें कि प्रदेश में रोजाना पांच हजार के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं जिसमें से रोज़ 800-900 के करीब लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।
राज्य में एक्टिव केस जहाँ 5572 है तो वहीँ, संक्रमण दर भी 17.38 प्रतिशत है। इसके अलावा अब तक प्रदेश में 4144 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उधर, प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करने का आग्रह कर रही है, बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं। लोगों द्वारा कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।