Corona-cases-started-increa.jpg

राज्य में नहीं थम रहे कोविड के मामले, मौत के आंकड़ों में भी इजाफा…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मौत के आंकड़ों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में इन दिनों हर रोज तीन से चार लोगों की मौत हो रही है। आलम यह है कि अब तक प्रदेश में 4153 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

हालांकि राहत की बात यह है कि पहले के मुकाबले एक्टिव केस में कुछ हद तक कमी आई है जबकि संक्रमण दर में भी गिरावट देखने को मिली है। अब एक्टिव केस जहाँ 5227 हैं, वहीँ, संक्रमण दर कम होकर 14.03 प्रतिशत हो गई है। उधर, हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 101 है। पहले लोग घरों में ही आइसोलेट होकर ठीक हो रहे थे, लेकिन अब मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।

जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1,176 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। जिला मंडी में 897, शिमला 886, हमीरपुर 510, बिलासपुर 377, चंबा 296, ऊना 289, सोलन 249, कुल्लू 207, सिरमौर 206, किन्नौर 102 और लाहौल-स्पीति 32 एक्टिव मरीज शामिल हैं।


Posted

in

,

by

Tags: