HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन दिनों प्रतिदिन 700 से ऊपर मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। जुलाई के बाद अगस्त माह में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में चिंतनीय वृद्धि लगातार जारी है। इसके अलावा मृत्यु के आंकड़ों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है जिसने टेंशन बढ़ा दी है। रोजाना दो से तीन कोरोना संक्रमित लोग जान गंवा रहे हैं। राज्य में संक्रमण दर 14.23 प्रतिशत जबकि एक्टिव केस 4919 हैं।
जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1,138 सक्रिय मरीज हैं। मंडी में 778, शिमला 746, हमीरपुर 516, बिलासपुर 345, ऊना 301, चंबा 300, सोलन 235, सिरमौर 226, कुल्लू 193, किन्नौर 102 और लाहौल-स्पीति में 39 सक्रिय मरीज हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड दिशा-निर्देशों के पालन और सभी पात्र लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की है। सर्दी-खांसी, जुकाम इत्यादि होने पर कोविड टेस्ट करवाने को कहा गया है।