उपायुक्त प्रितपाल सिंह की टीम ने अचानक दी थी पेट्रोल पंप पर दबिश, कब्जे में लिए थे दस्तावेज
HNN / बद्दी
राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी के द्वारा नालागढ़ के एक पेट्रोल पंप से 1 करोड़ रुपए की वेट टैक्स चोरी पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप ओनर के द्वारा हिमाचल से बाहर दूसरे राज्य में करीब 9 करोड रुपए का डीजल बेचा गया था। इसकी जानकारी राज्य कर एवं आबकारी विभाग के तेजतर्रार अधिकारी प्रितपाल सिंह को लग चुकी थी। जिसके बाद बीते 16 दिसंबर को प्रितपाल सिंह के द्वारा राज्य कर एवं आबकारी विभाग के कमिश्नर यूनुस खान को मामले की जानकारी देते हुए एक टीम का गठन किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रितपाल सिंह के द्वारा सहायक आयुक्त प्रेम कायस्थ तथा सहायक अधिकारी अजय नैयर के साथ मिलकर 16 दिसंबर को ही पेट्रोल पंप पर अचानक दबिश दी। टीम के द्वारा पेट्रोल पंप से तमाम दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए। उपायुक्त प्रितपाल सिंह की टीम ने जब कब्जे में लिए गए रिकॉर्ड को जांचा तो पाया कि पेट्रोल पंप के मालिक के द्वारा करीब 9 करोड़ रुपए का डीजल 6 परसेंट वैट को बचाते हुए दूसरे राज्य में बेच दिया गया।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से पेट्रोल पंप ओनर को नोटिस देते हुए जवाब भी तलब किया गया। 30 दिसंबर को जांच पूरी करते हुए पेट्रोल पंप पर 1 करोड़ रुपए का टैक्स व जुर्माना लगाया गया। खबर की पुष्टि करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के कमिश्नर यूनुस खान ने बताया कि नालागढ़ के पेट्रोल पंप के द्वारा हिमाचल प्रदेश से वैट टैक्स चोरी करते हुए अवैध रूप से डीजल दूसरे राज्य में बेचा गया था।
उन्होंने बताया कि जांच व दिए गए समय के बाद कथित आरोपी के ऊपर 1 करोड़ रुपए का टैक्स व जुर्माना लगाया गया। कमिश्नर यूनुस खान के द्वारा बद्दी की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





