गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल ने गंज बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा पीठ में मां शूलिनी के चरणों में श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की। चित्रकार विनीत कश्यप और ज्योतिषाचार्य देवेन्द्र वर्मा को राज्यपाल ने मंच पर सम्मानित किया।
सोलन
शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा उत्साह
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार सायं सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2025 की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। इस दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ मौजूद रहीं। राज्यपाल ने सभी लोगों को शूलिनी मेले की बधाई देते हुए इसके सफल आयोजन की सराहना की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मां शूलिनी मंदिर में की पूजा-अर्चना
राज्यपाल ने सोलन के गंज बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा पीठ में पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। परंपरा के अनुसार, मां शूलिनी मेले के तीन दिनों तक इसी मंदिर में विराजमान रहती हैं।
रेडक्रॉस सदस्यों को किया पिन अप, चित्रकार हुए सम्मानित
राज्यपाल ने इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति सोलन के नए आजीवन सदस्यों को सम्मानपूर्वक पिन अप किया और उन्हें सेवा भाव अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने राजकीय महाविद्यालय सोलन के प्रथम वर्ष के छात्र व चित्रकार विनीत कश्यप और कोला ज्योतिषाचार्य देवेन्द्र वर्मा को भी सम्मानित किया। विनीत द्वारा बनाए गए मां शूलिनी के चित्र इस बार मेला निमंत्रण पत्रों में प्रमुखता से उपयोग किए गए थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल, कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी, वानिकी विवि कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल, राज्यपाल सचिव सीपी वर्मा, उपायुक्त मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, एडीसी राहुल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





