HNN/ शिलाई
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार तड़के आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी शहीद हो गया है। प्रमोद 2017 में “4″ पेरा रेजीमेंट” में भर्ती हुए और पिछले दो सालों से भारत की सुरक्षा करने वाली “स्पेशल फोर्स” में सेवाएं दे रहा था। प्रमोद नेगी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक सर्च ऑपरेशन टीम का हिस्सा थे।
सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रमोद नेगी सुबह करीब 7:30 पर देश के लिए शहीद हो गए है। जानकारी के अनुसार, राजौरी जिले के कंडी इलाके में शुक्रवार को जारी मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए है जबकि एक अधिकारी सहित चार जवान घायल हुये है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसमें हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरीपार ‘शिलाई’ गांव के निवासी देवेंद्र नेगी के बहादुर सुपुत्र प्रमोद नेगी की भी शहादत हुई है। प्रमोद नेगी के परिवार को सेना के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है। शहादत की सूचना प्राप्त होते ही परिवार गांव और क्षेत्र में मातम पसर गया।
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बताया कि इस विपत्ति की घड़ी में पूरा संगठन शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। सभी जरूरी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि पार्थिव देह को समय रहते शहीद के पैतृक गांव तक पहुंचाया जा सके। पैराट्रूपर प्रमोद नेगी की शहादत पर पूरे क्षेत्र को गर्व है।
सेना द्वारा जारी एक बयान में, एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना के कॉलम टोटा गली क्षेत्र में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को बाहर निकालने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर 03 मई 2023 को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
आज लगभग 07ः30 बजे, एक खोजी दल एक गुफा में दाखिल हुआ। इस खोजी दल में प्रमोद भी शामिल था। बताया जा रहा है कि यहां आतंकवादियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा। विस्फोट में एक अधिकारी सहित चार सैनिकों के घायल हुए जबकि सेना की टीम के दो जवान हताहत हुए हैं।
जानकारी मिली है कि प्रमोद नेगी का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव शिलाई पहुंचेगा। यहां शहीद की पार्थिव देह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group