लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजेश धर्माणी ने किया घुमारवीं-सुन्हानी सड़क का निरीक्षण, दिए गुणवत्ता के निर्देश……….

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

घुमारवीं (बिलासपुर)

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने गुरुवार देर शाम घुमारवीं-सुन्हानी बरठीं सड़क का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
राजेश धर्माणी ने कहा कि यह सड़क घुमारवीं क्षेत्र की जीवन रेखा है जो सुन्हानी, बरठीं और आसपास के गांवों को मुख्य बाजार से जोड़ती है। सड़क के पूर्ण रूप से चालू हो जाने से क्षेत्र के लोगों, किसानों और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।

गुणवत्ता और सुरक्षा पर विशेष बल
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गति तेज की जाए और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाए। उन्होंने बरसात से क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत, नालियों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में सड़क को नुकसान न पहुंचे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बरसात में क्षतिग्रस्त हुई थी सड़क
राजेश धर्माणी ने बताया कि भारी बरसात और भूस्खलन के कारण सड़क के कई हिस्से टूट गए थे, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी थी। अब सरकार ने इसे प्राथमिकता में रखकर मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू किया है।

जनता को दी आश्वासन
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देगी। सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]