नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में घुमारवीं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। किरतपुर–मनाली फोरलेन पर की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से 410.3 ग्राम चरस बरामद की और दो युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
घुमारवीं
फोरलेन पर रूटीन चैकिंग में पकड़ में आई चरस की खेप
घुमारवीं पुलिस की टीम बलोह के पास फोरलेन पर नियमित नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार (HR 95B–9261) को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से चरस की खेप बरामद हुई, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना घुमारवीं लाया गया।
आरोपियों की पहचान और प्रारंभिक पूछताछ
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान साहिल (23) निवासी गांव सेरकड़, तहसील देहरा जिला कांगड़ा और मनीष शर्मा (22) निवासी गांव लझुण, जिला शिमला के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशे के खिलाफ अभियान और कड़ी निगरानी
डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। मुख्य मार्गों और फोरलेन पर चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं, ताकि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





